मुरादाबाद : पीतल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, घनी आबादी में मचा हड़कंप

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभात मार्केट में सोमवार सुबह एक पीतल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें और काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे क्षेत्रवासियों में अफरा-तफरी मच गई।

मंगला हैंडीक्राफ्ट नामक इस फैक्ट्री के मालिक राकेश कुमार हैं। फैक्ट्री घनी आबादी के बीच स्थित है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वहीं आसपास अफरा तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग के लगभग 10 फायर फाइटर्स ने तत्काल आग बुझाने का कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग को फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फायर अधिकारियों के अनुसार कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि आग से फैक्ट्री को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में संकरी गलियां और बिजली की जर्जर लाइनें इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देती हैं। लोगों ने प्रशासन से घनी आबादी में चल रही फैक्ट्रियों की नियमित जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : तांत्रिक की धारदार हथियार से वार कर हत्या, किए 20 से 25 वार

संबंधित समाचार