Bareilly: परीक्षा कक्ष के बाहर गूंजी बुलेट की धक-धक...छात्रा को छोड़ने पहुंचे छात्र नेता का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परीक्षा कक्ष तक छात्रा को बुलेट से छोड़ने का एक छात्र नेता का वीडियो वायरल हो गया। इससे परीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में प्राचार्य ने जांच के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार शाम की पाली में परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले बीकॉम ब्लॉक के पास बुलेट आकर रुकी। बुलेट से उतरा युवक छात्रा को कक्ष तक छोड़ने गया। बाइक चला रहा युवक खुद को छात्र नेता बता रहा था। किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा परीक्षा देने के लिए कक्ष के बाहर तक बुलेट से आई और बिना किसी रोक-टोक के कॉलेज परिसर में बाहर भी चली गई।

इस मामले का कॉलेज प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया है। प्राचार्य ने जांच के आदेश देते हुए संबंधित केंद्राध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि यह अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है। वीडियो की जांच की जा रही है। छात्र नेता की पहचान होते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी कि किस आधार पर छात्रा परीक्षा कक्ष तक बुलेट से पहुंची।

संबंधित समाचार