9 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी,  2 साल से स्कूल नहीं आ रही प्रधानाध्यापिका, DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: जिलाधिकारी की ग्राम चौपाल में फरियादियों की भीड़ उमड़ रही है। शिकायतों पर डीएम के त्वरित एक्शन को देखकर बड़ी संख्या में लोग फरियाद लेकर चौपाल में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को डीएम ने बेलसर ब्लॉक के तीन गांवों में चौपाल लगाई और लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराया। चौपाल के दौरान सोनाली मोहम्मदपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव में पानी की टंकी बनी थी, लेकिन वह 9 साल से बंद पड़ी है ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल पाया।

वहीं शिकायत में ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि कंपोजिट विद्यालय डीहा की प्रधानाध्यापिका पिछले 2 साल से स्कूल नहीं आ रही है। इस पर डीएम ने जल निगम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। बेलसर के ग्राम पंचायत डिडिसिया कला के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित ग्रामीण चौपाल में सबसे अधिक शिकायतें जमीन विवाद से जुड़ी रहीं।

गांव के शिवशरन ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की, लेकिन निराकरण नहीं हुआ। चिरेबसना में नक्शा दुरुस्ती का प्रकरण सुलझाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिया गया। गांव के लोगों ने बताया कि 9 साल पहले पानी की टंकी बनी लेकिन पानी नहीं आ रहा। इस पर विभाग के अधिकारी ने बताया की बिजली बकाया होने के कारण बिजली काटी गई है। एसडीओ ने बताया की ट्रांसफार्मर जल गया है आज ट्रांसफार्मर बदल जाएगा।

कल से आपूर्ति शुरू हो जाएगी। सुंदरलाल ने वरासत निरस्त होने की शिकायत की। छबीला देवी ने पैमाईश का पत्थर उखाड़े जाने की शिकायत की। ग्राम पंचायत सोनौली मोहमदपुर के अलावा पकवान गांव, बकियापुर व नगर पंचायत बेलसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में जमीनी विवाद, पेंशन और आवास वितरण में अनियमिता के साथ अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी हुई थी। 

जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत का तत्परता से संज्ञान लेते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि  शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर किया जाए।‌ इस दौरान ग्राम प्रधान जग प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम उपाध्याय ,सचिव मनीष कुमार तिवारी ,खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र ,एपीओ पूनम शुक्ल,शुभम उपाध्याय ,पूर्व प्रमुख अजीत सिंह,सीएचसी अधीक्षक सतपाल सोनकर ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आदित्य वर्मा, डीसी मनरेगा जनार्दन यादव, आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी राम इंदर यादव, सीओ तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ,एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना सहित अन्य लोग रहे ।

ये भी पढ़े : गोंडा : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार