Bareilly: कागज से मिला छुटकारा...अब एक जुलाई से मिलेगी स्मार्ट आरसी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एक जुलाई से जिले में नए वाहन खरीदने पर स्मार्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (स्मार्ट आरसी कार्ड) मिलेंगे। ये कार्ड एक सिम कार्ड की तरह माइक्रो चिप से लैस होंगे, जिसमें वाहन से जुड़ी पूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी। विभाग को स्मार्ट आरसी कार्ड को मशीन में लगाने से एक बार में वाहन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। अभी तक वाहन स्वामियों को कागजी वाली आरसी मिलती थी।

परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं स्मार्ट आरसी कार्ड को साथ रखने में जहां वाहन स्वामियों को आसानी होगी। वहीं, फर्जी आरसी बनाने वालों पर नकेल सकेगी। स्मार्ट आरसी कार्ड बनाने को आरटीओ में एक अलग कक्ष की व्यवस्था रहेगी। जिस कंपनी को शासन से इसका टेंडर मिला है। उस कंपनी के कर्मचारी जिले में स्मार्ट आरसी बनाने का काम करेंगे।

एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार के अनुसार अभी वाहन पंजीकरण कराने पर निर्धारित प्रारूप 23 का कागज वाला प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। जब स्मार्ट आरसी कार्ड बनना शुरू होंगे तो नए प्रावधान के तहत प्रारूप 23 ए के तहत माइक्रो चिप वाला स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन और वाहन मालिक की पूरी जानकारी।

 

संबंधित समाचार