लखीमपुर खीरी : दिन भर चले हंगामे के बाद माने परिजन किया शव का अंतिम संस्कार
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे परिवारी जन
पलिया कलां, अमृत विचार: पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम गांव छेदनीपुरवा लाए गए शव निर्मल कुमार मौर्य के शव का अंतिम संस्कार करने से परिवार वालों के इंकार करने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उसके हाथ पाव फूल गए। सीओ समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंचा और परिवार वालों की मान मनैव्वल में जुट गए, लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। उनका कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते। वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मंगलवार को पूरे दिन इसको लेकर हंगामा चलता रहा। शाम को पुलिस के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्राम पंचायत मरुआ पश्चिम के मजरा छेदनी पुरवा निवासी निर्मल कुमार मौर्य (30) को गांव का ही सचिन रविवार की शाम को घर से बुलाकर ले गया था।देर रात सचिन ने परिवार वालों को सूचना दी थी कि बसंतापुर जाने वाले मार्ग पर निर्मल कुमार की हादसे में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे सीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे में मौत होना मान रही थी, जबकि परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार का करुण क्रंदन देख सभी की आंख नम हो जा रही थी।
परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। उनका कहना था कि जब तक रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है। वह लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसकी जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पाव फूल गए। सूचना पाकर सीओ यादवेंद्र और थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने। आरोपी सचिन को गिरफ्तार करने और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने पर शाम को परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए।
पुलिस वे खून से सना बरामद किया डंडा
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस दोबारा घटनास्थल पर पहुंची और मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर खून से सना डंडा बरामद किया है। माना जा रहा है कि हत्यारों ने इसी डंडे से पीट पीटकर निर्मल कुमार की हत्या कर दी। हत्या को हादसा बताने के लिए परिजनों को झूठी सूचना देकर गुमराह कर दिया। मृतक के परिजन घटना में अभियुक्त सचिन के भाई व पिता के शामिल होने का भी आरोप लगा रहे हैं।
दो सगे भाईयों और पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
सीओ यादवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक निर्मल कुमार के सीने पर चोट पाई गई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी रूबी की तहरीर पर गांव के ही हत्यारोपी सचिन, उसके भाई अरविंद और पिता घनश्याम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दिबश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : किशोर पर मगरमच्छ ने किया हमला, घायल
