डीएलएड परीक्षा की जांच में बड़ा खुलासा : एक ही राइटिंग में लिखी गई थी दो कापियां, दो परीक्षार्थियों का रिजल्ट निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़झाला के बाद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में साल्वरों के पकड़े जाने के बाद अब नए मामले का खुलासा डीएलएड परीक्षा में हुआ है, जहां कापियों में दूसरी राइटिंग पकड़ी गई है, वहीं परीक्षा वाली कापियों के पन्ने तक बदल दिए गए हैं। कौशांबी जिले के डीएलएड - 2023 के द्वितीय सेमेस्टर में एक परीक्षा केंद्र पर एक राइटिंग की दो कापियां मिलने पर परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्ट करते हुए परीक्षार्थी के रिजल्ट को निरस्त कर दिया गया है।  

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, प्रयागराज से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलएड -2023 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के बाद कौशांबी जिले की कापियां मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर गई थीं, जहां पर एक परीक्षा केंद्र से दो अलग-अलग रोल नंबर की कापियां एक राइटिंग की मिलीं। इतना ही नहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा के लिए जो कापियां परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के नाम वाली भेजी थीं, उसके ऊपर के कवर को छोड़कर नीचे के सभी पन्नों को पुरानी कापियों अर्थात विभागीय परीक्षाएं (वीपी) लगाकर उत्तर लिखा गया था। मूल्यांकन केन्द्र से जानकारी मिलने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मामले की जांच शुरू की।

उन्होंने कौशांबी डायट की प्राचार्य, संबंधित डीएलएड कालेज के प्राचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षक, बाबू और परीक्षार्थी को तलब किया। इस दौरान एक परीक्षार्थी छोड़कर सभी लोग जांच के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज प्रयागराज आए। परीक्षार्थी के राइटिंग की जांच हुई तो फर्जी मामला सामने आया जबकि दूसरा परीक्षार्थी नहीं आया। इस दौरान पूछताछ में डीएलएड कालेज से जुड़े लोग सकारात्मक उत्तर नहीं दे पाए, वे लोग गोलमोल उत्तर देते रहे जिस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सेंटर को ब्लैक लिस्टेड करते हुए दोनों परीक्षार्थियों के रिजल्ट को निरस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच

संबंधित समाचार