बदायूं: चार महीने पहले ही हुई थी तंजीर की शादी...नहीं पता था दहेज में मिली कार ले डूबेगी पूरा परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सहसवान, अमृत विचार। दिल्ली जाते समय बुलंदशहर में चलती कार में अचानक आग लगने से सहसवान निवासी पांच लोगों की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चार महीने पहले ही दहेज में कार मिली थी। जिसमें सवार होकर पूरा परिवार जा रहा था।

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव चमरपुरा निवासी तंजीर अहमद उर्फ लल्ला (30) पुत्र तनवीर अहमद अपनी पत्नी निदा (25) अपने बहनोई गांव खैरपुर खाली निवासी जुबेर (30) पुत्र औसफ अली, गुड्डो (30) पत्नी जुबेर, अपने चार साल के बेटे, गुल्लो पुत्री तनवीर अहमद के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। वह सुबह 4 बजे अपने गांव से निकले थे। सुबह लगभग 6 बजे जिला बुलंदशहर में 

जहांगीराबाद और अनूपशहर के बीच कार में अचानक आग लग गई। हादसे में तंजीर अहमद, निदा, जुबैर, गुड्डो, चार साल के बेटे की जलकर मौत हो गई। जबकि गुल्लो गंभीर रूप से झुलस गईं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। कार की आग बुझाई फिर कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकल। गुल्लो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी के शव पूरी तरह से जल गए थे। पुलिस के सूचना देने पर परिजन बुलंदशहर रवाना हो गए।

परिजनों के अनुसार तंजीर अहमद उर्फ लल्ला दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। उनकी फरवरी महीने में सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद से शादी हुई थी। वह कार उन्हें शादी में मिली थी।

संबंधित समाचार