मथुराः आकाशीय बिजली गिरने से भाजपा नेता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मथुराः आकाशीय बिजली गिरने से भाजपा नेता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मथुरा। जिले में कृष्णानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बारिश के बीच छत पर भरा पानी निकालते समय आकाशीय बिजली गिरने से भारतीय जनता पार्टी के कृष्णानगर मण्डल के सेक्टर संयोजक बलराम सिंह की मृत्यु हो गई। 

पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने बुधवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार शाम बलराम सिंह (40) मूसलाधार बारिश की वजह से छत पर भर गया पानी निकाल रहे थे। तभी आकाश में तेज बिजली कड़की और बलराम पर आ गिरी। चीख सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो बलराम निष्प्राण पड़े नजर आए। उनके भाई और पड़ोसी उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

यह भी पढ़ेः PM मोदी और ट्रंप के बीच 35 मिनट तक हुई फोन पर बातचीत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया आग्रह, जानें कौन-कौन से मुद्दों पर हुई चर्चा