संभल : सांसद बर्क ने जमा किए 6 लाख, जुड़ गया कनेक्शन
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अधिवक्ताओं ने एक्सईएन विद्युत को दिया प्रार्थना पत्र

संभल, अमृत विचार। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिजली चोरी मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर 6 लाख रुपये जमा किए। इसके बाद बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया।
मोहल्ला दीपा सराय में स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर 19 दिसंबर 2024 को बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया था। मौके पर 16 किलोवाट से ज्यादा भार की खपत मिलने की बात बिजली विभाग के अधिकारियोंं ने बताई थी। अधिकारियों ने मीटर की जांच कराई तो उसमें भी बिजली चोरी की पुष्टि हुई थी। 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। बिजली आपूर्ति भी बाधित कर दी गई थी। इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट से सांसद को राहत मिली। मंगलवार को सांसद की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद कासिम, मोहम्मद नईम, फरीद आदि ने अधिशासी अभियंता नवीन गौतम को प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर ड्राफ्ट के माध्यम से 6 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। ऐसी स्थिति में बिजली कनेक्शन को जोड़ा जाए। कहा कि हाईकोर्ट ने विभाग द्वारा पारित आदेश 15 मई का क्रियान्वयन भी स्थगित करते हुए विभाग को आदेशित किया है। इसका अनुपालन कराने की मांग की गई।
अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से 3 जून को आदेश हुआ था जिसमें 6 लाख रुपये जमा करके तीन सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति को सुचारू कराने के लिए कहा था। शाम को बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बिजली लाइन जोड़ने दी।
ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट से सपा सांसद बर्क को मिली बड़ी राहत, बकाया बिजली बिल पर लगी रोक, लेकिन भरने होंगे इतने रुपये