संभल : मूर्तियां शिफ्ट कराने के बाद ढहाया प्राचीन मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बहजोई में इस्लामनगर चौराहे पर अतिक्रमण की जद में आया मंदिर ,14 दुकानें भी ढहाई जाएंगी

बहजोई, अमृत विचार। बहजोई में अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर प्राचीन शनि मंदिर से मूर्ति शिफ्ट कराकर हटा दिया गया। इस्लामनगर चौराहा पर सरकारी भूमि पर बनीं 14 दुकानों को खाली करने का एसडीएम ने अल्टीमेटम दिया।

मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित इस्लामनगर चौराहा पर एसडीम विनय कुमार मिश्रा व सीओ ट्रैफिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के साथ नगर पालिका परिषद कर्मचारी की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। 50 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर से मूर्तियां निकलवा कर होली चौक पर बने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके बाद मंदिर तथा उसके बराबर में बनी कुटिया को ध्वस्त कर दिया गया। कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन मंदिर शिफ्ट करने को लेकर एसडीएम ने किसी की एक न सुनी। इसके बाद एसडीएम ने पुराना नक्शा देखा तो 14 दुकानें सरकारी भूमि पर बनी मिलीं। एसडीएम ने दुकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। कुछ व्यापारी अपने कागजात दिखाने आए। एसडीएम ने कागजात देखकर बता दिया कि इन कागजात का इस भूमि से कोई मतलब नहीं। फिर क्या था कि एसडीएम की अल्टीमेटम के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकान खाली करनी प्रारंभ कर दीं। बहरहाल बुलडोजर की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

लेखपालों की टीम ने की पैमाइश
एसडीएम विनय कुमार मिश्रा लेखपाल व कानूनगो की टीम अपने साथ लेकर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह 100 साल पुराना नक्शा अपने साथ लेकर चल रहे थे। नक्शे के हिसाब से गांधी पार्क पर14 दुकानें सरकारी भूमि पर बनी हुई थीं। इसके बाद इस्लामनगर रोड पर नेशनल हाईवे की टीम के साथ नाप की तो दर्जनभर से अधिक दुकानें मानक से 15 से 20 फीट अधिक तक आगे बनी मिलीं। एसडीएम ने एक दिन का समय देते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

यातायात पुलिस का सहायता केंद्र भी हटेगा
इस्लामनगर चौराहे पर यातायात पुलिस का सहायता केंद्र बना हुआ है। एसडीएम ने कहा कि इसे भी हटाया जाए। सीओ ट्रैफिक ने सहमति जता दी। एसडीएम ने कहा कि जब तक नगर में अतिक्रमण अभियान के तहत अतिक्रमण नहीं हट जाएगा। तब तक यह अभियान जारी रहेगा। बताया कि मंदिर को शिफ्ट कराकर हाईवे किनारे से हटाया गया है।

ये भी पढ़ें - संभल : सांसद बर्क ने जमा किए 6 लाख, जुड़ गया कनेक्शन

संबंधित समाचार