रामपुर : कैंटर का चपेट में आया ई-रिक्शा, एक छात्रा की मौत
तीन छात्राएं और ई-रिक्शा चालक घायल, कराया भर्ती
स्वार, अमृत विचारः मदरसे से छुट्टी के बाद घर जा रही छात्राओं की ई-रिक्शा में तेज गति से आ रहे कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मदरसे की एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा चालक एवं तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। वही कैंटर ओर उसके चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।
बुधवार दोपहर स्वार बिलासपुर मार्ग नौगजा स्थित मदरसा इस्लामिया फातिमा लील बनाज से छुट्टी के बाद छात्राएं गांव मधुपुरा, मधुपुरी ई-रिक्शा से घर जा रही थी। जैसे ही उनका ई-रिक्शा धनौरी गांव से आगे पहुंची। तभी स्वार दिशा कि ओर से तेज गति से आ रहे कैंटर ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें मधुपुरा निवासी कक्षा पांच की छात्रा 14 वर्षीय अनम पुत्री गुलाम रसूल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मधुपुरी निवासी 10 वर्षीय छात्रा मायरा 8 वर्षीय छात्रा सिदरा पुत्री इदरीस 10 वर्षीय छात्रा अदीबा पुत्री शफीक एवं नगर के मोहल्ला काशीपुर निवासी ई-रिक्शा चालक फईम खां पुत्र अहमद रजा खां गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर घायलों को सीएचसी भिजवाया। मृतक छात्रा के परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है। दुर्घटना के बाद भाग रहे कैंटर चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
भारी वाहन दौड़ने के कारण हो रहे हादसे
स्वार और दढ़ियाल मार्ग पर भारी वाहन दौड़ने के कारण हादसे हो रहे हैं। इन वाहनों पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम से कह चुके हैं लेकिन उसके बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। लोगों का अब रोड पर चलना तक दुश्वार हो गया है। इससे पहले भी कई बाइक सवार डंपर और कैंटरों की चपेट में आ जाने के कारण अपनी जान से हाथ तक धो बैठे हैं। उसके बाद भी दिन भर भराी वाहन चलते रहते हैं।
ये भी पढ़ें - रामपुर: उधार की रकम मांगने पर लाठी-डंडों से कर दी पिटाई
