लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत, जीजा पर दुष्कर्म और गर्भपात कराकर तेजाब पिलाने का आरोप

लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत, जीजा पर दुष्कर्म और गर्भपात कराकर तेजाब पिलाने का आरोप

मझगईं, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी की बुधवार की शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि वह अपनी बीमार बड़ी बहन की देखभाल करने कई महीने पहले अपने जीजा के घर गई थी। आरोप है कि जीजा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके गर्भवती होने पर गर्भपात कराया। दवा के बहाने तेजाब पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री की शादी दो साल पहले थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी अखिलेश कुमार के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद पुत्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। दामाद अखिलेश के कहने पर उन्होंने बीमार पुत्री की देखभाल के लिए छोटी पुत्री रेखा को भेज दिया था। आरोप ही की कुछ दिन बाद अखिलेश ने छोटी पुत्री को डरा धमकाया और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद छोटी बेटी की तबीयत खराब हुई तो उसे डॉक्टर को दिखाया। अल्ट्रासाउंड से पता चला कि बेटी माह की गर्भवती है।

रेखा की अभी शादी नहीं हुई थी। इस वजह से पीड़ित पक्ष व आरोपी अखिलेश के के बीच समझौता हुआ कि उसकी छोटी पुत्री दामाद के घर पर ही रहेगी। आपसी सहमति न बन पाने के कारण बड़ी पुत्री मायके आ गई। इसी बात का फायदा उठाकर दामाद अखिलेश व उसके ससुर नेतराम, सास गीता देवी व देवर जसवंत ने मिलकर रेखा के गर्भपात करा दिया। डॉक्टर ने दवा दी है ऐसा बोलकर आरोपियों ने पुत्री को तेजाब पिला दिया, जिसके बाद उसकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई। वह अचानक पुत्री का हाल जानने दामाद के घर पहुंचे तो पुत्री ने आप बीती बताई। जब उन्होंने अपने दामाद और उसके परिवार के लोगों से विरोध किया तो आरोपियों ने मायके ले जाकर इलाज करवाने को कहा। इस पर वह करीब दस दिन पहले पुत्री को ले आए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई। पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर किशोरी की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

पिता की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। - राजू राव प्रभारी निरीक्षक थाना मझगईं

ताजा समाचार

यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी