लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नमाजियों ने किया प्रदर्शन, भारत सरकार से की यह मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन के खिलाफ सैकड़ों नमाजियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की तस्वीर भी जलाई।

मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीर और I Stand with Iran की तख्ती थी। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों अयातुल्ला अली खामेनेई के समर्थन में नारा लगाया। प्रदर्शन कर रहे है शिया समुदाय के लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान सम्वत पूरी दुनिया का शिया ईरान के समर्थन में खड़ा है। अयातुल्ला अली खामेनेई और ईरान के दुश्मनों को हमारा पूरा खुला चैलेंज है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के झंडे जलाए और वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कातिल बताते हुए उनकी तस्वीर जलाई। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी तस्वीर को आग के हवाले किया। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि लोग जुल्म करने वाले इजराइल का साथ दे रहे हैं।

मौलाना ने कहा कि अपने हिंदुस्तान से हम शर्मिंदा हैं, वो इजराइल का साथ दे रहा है। भारत अमेरिका के साथ खड़ा है, जो इजरायल का साथ दे रहा है। इसलिए हम लोग शर्मिंदा हो रहे हैं। हमला करने वालों का साथ देने वाला भी अन्यायी है। हमारी मांग है कि भारत सरकार ईरान का साथ दे और लोगों का खून बहने वाले इजरायल का विरोध करे।

संबंधित समाचार