कानपुर : लोको पायलट हमेशा फार्मूला याद रखें: सावधानी हटी-दुर्घटना घटी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पनकी धाम स्टेशन, जीएमसी, ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण, लोको पायलटों से बात की

मंडल रेल प्रबंधक ने देखा कानपुर सेंट्रल स्टेशन का विश्वस्तरीय निर्माणाधीन कार्य 

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे विश्वस्तरीय कार्यों का मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। लोको पायलट हेतु एक संरक्षा सेमिनार में लोको पायलट को भी सर्तक के गुर समझाते हुए कहा कि ट्रेन संचालन के दौरान सावधानी हटी-दुर्घटना घटी का फार्मूला हमेशा दिमाग में रखें। सारा फोकस संचालन पर ही रहे, मोबाइल से बिल्कुल बातें नहीं करें।  

प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे। शुक्रवार को दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे विश्वस्तरीय निर्माण कार्य का सर्वे किया। इस दौरान उसके साथ डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह भी रहे। उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन , टिकिटिंग , स्वछ पेयजल आपूर्ति एवं गाडियों के कोचों में पानी की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। स्टेशन के शेडो की मरम्मत एवं स्टेशन पुनर्विकास के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में मंडल रेल प्रबंधक ने शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। कोचिंग काम्प्लेक्स एवं टीएमएस शेड का भी निरीक्षण किया गया। पनकी धाम माल गोदाम का निरीक्षण करते हुए वहा उपलब्ध लाइनों के विस्तार की सभी संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश प्रदान किये ताकि वहा एक रैक का सिंगल हुक में प्लेसमेंट किया जा सके। पी एफ टी के टमिर्नल प्रबंधक राम फूल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।

अमृत स्टेशन पनकी धाम के निरीक्षण के समय स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं यात्री सुविधाओं के उन्नयन पर जोर देते हुए समस्त बिजली के तारों को मानक रूप में ड्रेसिंग में करने के विद्युत विभाग को निर्देश प्रदान किये। कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया  की  जीएमसी साइडिंग का निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फ्रेट फारवर्डर स्कीम , अग्रीगेटर स्कीम  एवं अन्य फ्रेट इंटेंसिव स्कीम के बारे में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मचारियो को विस्तृत रूप से समझाया एवं सभी से  रेलवे आय के संवर्धन हेतु समेकित प्रयास की अपील की | इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक महोधय का श्री पंकज साहनी , टर्मिनल प्रबंधक कन्कोर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । निरीक्षण के दौरान अतुल यादव , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : आईआईटी में बढ़ेंगे स्टार्टअप, तेज होंगे शोध

संबंधित समाचार