चौपाल में डीएम के आने से पहले दो पक्षों में हुई मारपीट से मची भगदड़, 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

घटना से जिलाधिकारी नाराज, कार्रवाई में जुटी पुलिस

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार: नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित जिलाधिकारी की चौपाल से पहले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई, जिसमें तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घायल हो गईं। एक कार्यकर्ता का जेवर भी गुम हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह नियंत्रित किया। घटना से नाराज जिलाधिकारी ने नवाबगंज पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों का चालान किया है।
 
शुक्रवार को तुलसीपुर माझा गांव में जिलाधिकारी की चौपाल का आयोजन हुआ था, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामवासी अनिल सिंह और प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह व उनके समर्थकों के बीच किसी शिकायत को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई और फिर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान लात-घूंसे चले, जिससे चौपाल में अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका जेवर भी खो गया। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रंभा और अर्चना भी चोटिल हो गईं।
 
पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। चौपाल में पहुंचीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह, अनिल सिंह समेत दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया और शांति भंग के आरोप में उनका चालान किया गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट और बलवा का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
 
देखें वीडियो-
 
 

संबंधित समाचार