बदायूं : किन्नरों ने पकड़ा युवक, हत्या की सुपारी लेने का आरोप

पीछा कर रहे बाइक सवार को किन्नरों ने पकड़ा, युवक से बरामद हुआ तमंचा व कारतूस

बदायूं : किन्नरों ने पकड़ा युवक, हत्या की सुपारी लेने का आरोप

उझानी, अमृत विचार। उझानी कोतवाली के कस्बा के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी किन्नर गंगा उर्फ सना, शिष्या हाजी नूरी ने शनिवार को बिल्सी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक को अपनी साथी किन्नरों की मदद से पकड़ा। उसके पास से तमंचा बरामद करके पुलिस को सौंप दिया।

तहरीर देकर किन्नर गंगा ने आरोप लगाया कि युवक काफी समय से उनका पीछा कर रहा था। शनिवार दोपहर वह साथी किन्नरों के साथ गाना-बजाने कल्याण सिंह चौक से निकल रहे थे। उनके कार चालक ने बताया कि बाइक सवार एक युवक उनका पीछा कर रहा है। किन्नरों ने बाइक सवार युवक का पकड़ लिया। उसके पास से लोडेड एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। किन्नर का आरोप है कि बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उसकी हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी है। उसी ने तमंचा और कारतूस उपलब्ध कराए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि युवक से तंचा और दो कारतूस बरामद हुए। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : मुख्य बाजार में सराफा व्यापारी की दुकान से 16 लाख रुपये की चोरी

ताजा समाचार

यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी