लखीमपुर खीरी: खाना तो गैस पर ही बनाऊंगी...सजनी की शर्त साजन ने मानी तो गई घर 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 11 परिवारों में सुलह कराकर पुनः दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए पति के साथ पत्नियों को विदा किया गया। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता कुशवाहा ने शनिवार को काउंसलर नीति गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी एवं महिला आरक्षी निकिता राठौर, मुद्रिका चौहान व मेहा सिंह के साथ सुनवाई की। 

इस दौरान कुल 22 मामले आए। इसमें साझा गृहस्थी में निवास करने से लेकर, घरेलू हिंसा, अतिरिक्त दहेज की मांग आदि के कारण प्रमुख थे। सुनीता कुशवाहा ने बताया कि एक प्रकरण में विवाद की वजह पत्नी का चूल्हे पर खाना न बनाना था। इस कारण परिवार में कलह होने लगी। पत्नी का कहना था कि वह चूल्हे पर नहीं, बल्कि गैस पर खाना बनाएगी। इस पर दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले में सुलह करा दी गई। 

शर्त मानने के बाद पति के साथ पत्नी विदा हुई। केंद्र प्रभारी ने बताया कि शनिवार को 11 जोड़े साथ-साथ रहने के लिए विदा हुए। जबकि छह मामले न्यायालय में लंबित होने के कारण, पांच मामलों में पक्षकारों में मनमुटाव होने कारण उन्हें सोचने-समझने का समय दिया गया है।

संबंधित समाचार