विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और पत्रकार को फोन पर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार और एक विधायक को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को आज यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति ने यहां के स्थानीय पत्रकार संतोष विश्वकर्मा को फोन पर जानमाल की धमकी देने के साथ ही सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को भी जानमाल की धमकी दी थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। 

पुलिस ने इस सम्बन्ध में मिली तहरीर के आधार पर धारा 351(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले में पुलिस की चार टीमों को लगाया था। प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी रोहित यादव थाना भलुअनी जिला देवरिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया गया है।  

संबंधित समाचार