बाराबंकी : युवक का अपहरण, जहर खिलाकर हत्या का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

धोखाधड़ी के शिकार युवक ने खोए 36 लाख रुपये, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

बाराबंकी :  हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने जमीन के सौदे में 36 लाख रुपये गवां दिए। धोखा खाए पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो मामा आदि ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया और कार में ही जहर खिलाकर जान लेने की कोशिश की। होश में आने पर उसने पुलिस को पूरी बात बताई पर किसी ने नहीं सुनी। विवश होकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, कोर्ट के अादेश पर असंद्रा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरांय चौबे मजरे खरसतिया के दुर्गेश तिवारी 24 ने आरोप लगाया कि उनके मामा रामकुमार ने यह कहकरकि उनके रिश्तेदार नरेन्द्र कुमार तिवारी अपनी अयोध्या स्थित ज़मीन बेचना चाहते हैं विश्वास में ले लिया। इसके बाद दुर्गेश ने विभिन्न तिथियों में 21.30 लाख बैंक ट्रांसफर से और 15 लाख नकद नरेन्द्र कुमार को दिए। कुल मिलाकर 36,30,000 की धनराशि दुर्गेश द्वारा दी गई। 13 जनवरी 2021 को ज़मीन का बैनामा तो हुआ, लेकिन उसमें सिर्फ 18 लाख की राशि दर्शाई गई और वह ज़मीन वास्तव में अस्तित्व में नहीं निकली।

जब दुर्गेश ने कब्जा लेने की कोशिश की, तब उन्हें इस पूरे षड्यंत्र का पता चला, जिसमें मामा रामकुमार व गवाह राजेन्द्र प्रसाद की संलिप्तता भी उजागर हुई। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो टालमटोल शुरू कर दी गई। दुर्गेश ने आरोप लगाया कि 4 मई को वह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भनवापुर जा रहे थे, तो रास्ते में असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अकोहरी के पास उनकी बाइक को कार से टक्कर मारकर गिराने के बाद उसे कार में डालकर अपहरण किया गया। मुंह में जहरीला पदार्थ डालकर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। होश में आने पर उसने अपने परिचितों को सूचित किया, जो उसे लेकर थाना असन्द्रा पहुँचे लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। एसपी के सामने भी पेश हुआ पर नतीजा सिफर रहा। विवश होकर उसने न्यायालय की शरण ली।

7 साल के मासूम पर लाठी डंडे से हमला

साइकिल की मामूली टक्कर से विवाद इस कदर बढ़ा कि सात साल के मासूम की घात लगाकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने बेहोश मासूम को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर दशा में इलाज चल रहा है। 

थाना क्षेत्र के ग्राम पारा खन्दौली निवासी प्रवेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका 7 वर्षीय पुत्र अनवित कुमार 20 जून की शाम करीब 5 बजे घर से पास की दुकान पर किराने का सामान लेने गया था। लौटते समय गांव के ही विशाल नामक युवक से साइकिल का हल्का टकराव हो गया। इसी बात को लेकर विशाल ने मासूम को गालियां देनी शुरू कर दी। शोर सुनकर विशाल के पिता रामशंकर, मां, बेटा सुनील सहित अन्य परिजन मौके पर आ गए और बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बच्चे की मां मौके पर उसे बचाने पहुंची, तो उन्हें भी पीटने के लिए दौड़ा लिया गया।

घटना यहीं नहीं थमी। रात करीब 9:30 बजे जब बच्चा लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला, तो पहले से घात लगाए विपक्षियों ने उसे दबोच लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने बच्चे का मुंह भी दबाया और गंभीर चोटें पहुंचाई। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर जब परिजन दौड़े तो वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का यूपी में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनते ही लागू की जाएगी योजना

संबंधित समाचार