लखीमपुर खीरी में पासी स्वाभिमान सम्मेलन : सपा सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार : लखीमपुर खीरी में पूर्व मंत्री स्वर्गीय बंशीधर राज की जयंती पर पासी स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से जिले की आठों विधानसभा सीटें जीतने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

सपा सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

अवधेश प्रसाद ने कहा कि बाबूजी के कार्यों से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूत करना है और सपा की सरकार बनानी है। उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में जनता बेहाल है और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोरांव विधायक गीता पासी, पूर्व विधायक अनिल वर्मा और कई अन्य मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री स्वर्गीय बंशीधर राज के परिवारजनों ने किया था। इस अवसर पर पासी समाज को शिक्षित और संगठित करने पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री स्वर्गीय बाबूजी के बड़े पुत्र सपा के प्रदेश सचिव/पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. श्री कृष्ण राज पौत्र इंजीनियर अक्षय राज सनी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश प्रताप राज ने किया। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष जगदीश राज ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामपाल यादव और संचालन पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने किया।

यह भी पढ़ें:- कल्याणी नदी में मछुआरे घोल रहे जहर : श्रद्धालुओं की आस्था और जलीय जीवन पर संकट

संबंधित समाचार