सपा ने विधायक राकेश प्रताप सिंह को किया निष्कासित, पार्टी ने PDA विरोधी गतिविधियों का दिया हवाला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेठी जिले के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह निर्णय विधायक की साम्प्रदायिक, विभाजनकारी और जनविरोधी गतिविधियों को आधार बनाकर लिया है। पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी की सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और जनहितैषी विचारधारा के विपरीत जाकर राकेश प्रताप सिंह ने ऐसी विचारधाराओं का समर्थन किया, जो किसान, महिला, युवा, कारोबारी,नौकरीपेशा वर्ग और 'पीडीए' (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के विरोध में खड़ी हैं।

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी ने दोहराया है कि जनविरोधी और पार्टी मूल विचारधारा के विरुद्ध जाने वालों के लिए भविष्य में भी कोई स्थान नहीं होगा, और ऐसी गतिविधियों को अक्षम्य माना जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आगामी चुनावों से पहले पार्टी की विचारधारा को स्पष्ट और मज़बूत करने की दिशा में उठाया गया है। वहीं, विधायक राकेश प्रताप सिंह की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़े : अमेठी: राजस्थान से नाबालिक लड़की को बरामद कर लौट रहे दारोगा की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार