सहारनपुर के बिजलीघरों पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप, उपकरणों को हुआ भारी नुकसान, लोगों में दहशत का माहौल
सहारनपुर। भारी बारिश के बीच सहारनपुर जनपद के जिन छह बिजलीघरों पर बिजली गिरी थी और उपकरण फुंकने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी ,उन सभी बिजलीघरों से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जिले के मुख्य अभियंता विद्युत राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर जनपद में विद्युत विभाग के 139 बिजलीघर हैं। सभी बिजलीघरों पर आकाशीय बिजली गिरने से बचाने के लिए लाईटिंग अरेस्टर उपकरण लगाए हुए हैं जो बिजली गिरने ही उसे जमीन में पहुंचा देते हैं और इसी तरह सीटी उपकरण लगा होता है लेकिन इसके बावजूद रविवार को बड़गांव, लाखनौर, सरसावा और नकुड़ में बिजलीघरों पर आकाशीय बिजली गिर गई।
जिससे उन क्षेत्रों की काफी देर तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। मुख्य अभियंता ने बताया कि बिजली गिरने वाले सभी उपकरणों को ठीक कर दिया गया है। विद्युत आपूर्ति भी देर शाम तक बहाल कर दी गई थी। विभागीय अधिकारी के मुताबिक सरसावा बुढ़ेड़ा बिजलीघर पर आकाशीय बिजली गिरने से मशीनों में आग लग गई। जेई आनंद प्रकाश के मुताबिक साढ़े तीन लाख रूपए का नुकसान हुआ।
सरसावा के ही शांतिधाम और रायपुर रोड़ के बिजलीघरों पर भी बिजली गिरने से उपकरण फुंक गए। शांतिधाम आश्रम रोड़ पर प्रेमचंद धीमान के मकान पर बिजली गिर गई। जबकि रायपुर रोड़ स्थित स्कूल के पास नायब अंसारी के घर बिजली गिरने से फ्रीज, इनवेटर आदि उपकरण जल गए और लेंटर फट गया। घर मे मौजूद लोग बिजली गिरते ही डरकर घर से बाहर निकल गए। पूरे मकान में धुंआ भर गया लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। नकुड़ क्षेत्र में सांपला बेगमपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र भुल्लन सिंह के मकान पर जोरदार गर्जना के साथ बिजली गिरने से मकान का छज्जा गिर गया। लोग मकान से बाहर निकल भागे।
आठ घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। बड़गांव थाने के शब्बीरपुर गांव में दस लोगों के घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की फिटिंग में आग लग गई। पुष्पेंद्र, राजेंद्र, कुशलपाल, प्रद्युमन, श्रीपाल, सतपाल, सत्येंद्र मेघराज, ब्रह्मसिंह के घरों में रखे इनवेटर और बैटरी उपकरण आदि फुंक गए। थाना नांगल क्षेत्र के लाखनौर में शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद टूट गया। सुबह करीब साढ़े चार बजे भारी बारीश के बीच अचानक कड़की बिजली मंदिर के गुंबर पर गिर गई। ग्राम प्रधान सोनी चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते उस वक्त कोई श्रद्धालु मंदिर में मौजूद नहीं था इसलिए जनहानि बच गई।
ये भी पढ़े : सहारनपुर: हत्या और लूट का आरोपी बंदी मेडिकल कालेज से फरार, चार पुलिसकर्मी निलंबित
