नर्सिंग स्टाफ को दिया जाए SGPGI के समान भत्ता, ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन ने राज्य सरकार को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के 14 स्वशासी और अन्य राजकीय मेडिकल कॉलेजों के नर्सिंग स्टाफ को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, लोहिया संस्थान और यूपीआयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के समकक्ष सेवा भत्ते दिए जाएं। इस मांग को लेकर ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआईआरएनएफ) ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है।

एआईआरएनएफ के प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने सोमवार को बताया कि मुख्य सचिव उप्र. सरकार को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि स्वायत्त चिकित्सा महाविद्यालयों एवं सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों को समान सेवा भत्ते प्रदान किए जाएं। यह भत्ते उन्हीं मानकों के अनुरूप मांगे गए हैं, जो वर्तमान में अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में लागू हैं। 

उन्होंने बताया कि ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि मेडिकल कॉलेजों में तैनात नर्सिंग स्टाफ न केवल 24 घंटे सेवा दे रहा है, बल्कि अस्पताल संचालन की अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभा रहा है। नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों की देखभाल, फार्मेसी प्रबंधन, स्टोर कीपिंग, वार्ड मैनेजमेंट, परामर्श, पोषण नियोजन, साफ-सफाई की निगरानी, उपकरण संचालन और रिकॉर्ड संधारण आदि कार्य निष्पादित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद, इन कर्मचारियों को उन सुविधाओं से वंचित रखा गया है जो समान कार्य कर रहे अन्य संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को प्राप्त हैं।

यह भी पढ़ेः UP News: पहले चोटी काटी, फिर सिर मुड़वाया... गैर-ब्राह्मण होने पर भगवताचार्य के साथ इटावा वासियों की शर्मनाक हरकत, अखिलेश यादव ने दी थी ये चेतावनी

संबंधित समाचार