Bareilly: डीआईजी बोले...टॉप-10 अपराधियों और गैंगस्टरों पर करें सख्त कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। डीआईजी रेंज अजय कुमार साहनी ने मंगलवार को रेंज के चारों एसएसपी और एसपी के साथ आगामी त्योहारों को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने रेंज के टॉप-10 अपराधियों और गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री स्तर पर हुई समीक्षा बैठक के बिंदुओं पर जिलों की स्थिति जानी। उन्होंने माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं, इनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की प्रगति देखी और एससी-एसटी एक्ट, महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, बलात्कार, पॉक्सो जैसे गंभीर मामलों पर सख्त रवैया अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों में तेजी से कार्रवाई हो और दोषियों को जेल भेजा जाए। मिशन शक्ति अभियान को पूरी ताकत के साथ चलाया जाए। डीआईजी ने साइबर थानों और अन्य थानों पर साइबर अपराधों की विवेचना की समीक्षा करते हुए कहा कि इन मामलों को हल्के में न लें। इन पर गंभीरता से काम करें और तकनीकी टीमों को मजबूत करें। इसके अलावा बैठक में पुलिसकर्मियों की पेंशन, लंबित भुगतान और मृतक आश्रितों की नियुक्तियों की देरी के सभी मामलों को प्राथमिकता में रखकर निस्तारण के आदेश दिए।

यातायात व्यवस्था और सड़क हादसों पर चिंता
उन्होंने ब्लैक स्पॉट की पहचान, सड़क हादसों के आंकड़ों की समीक्षा और इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस में अपडेट की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था चुस्त हो और हादसों पर रोक लगे। डीआईजी साहनी ने दो टूक कहा कि हर जिले में एसएसपी और एसपी खुद मॉनिटरिंग करें और छोटी से छोटी सूचना पर तुरंत एक्शन लें।

संवेदनशील स्थानों को करें चिह्नित
डीआईजी ने आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी जिलों को निर्देश दिए कि रूट चार्ट, सुरक्षा प्लान और संवेदनशील स्थानों की पहचान समय से कर ली जाए ताकि यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। वहीं थानों में जब्त वाहनों और मालों के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और थानों की निरीक्षण रिपोर्ट को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि थानों की जवाबदेही तय होनी चाहिए और लंबित मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए। बैठक में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अधिकारी शामिल रहे।

 

संबंधित समाचार