Bareilly: दिल्ली और मुंबई जाना नहीं आसान...ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली और मुंबई की प्रमुख ट्रेनों में जुलाई के दूसरे सप्ताह तक कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। जनरल कोच भी ठसाठस भरे चल रहे हैं, इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

दिल्ली और मुंबई के आरक्षित टिकट की अत्यधिक मांग के कारण टिकट काउंटर पर भीड़ जमा हो जाती है। कई यात्रियों ने शिकायत की है कि अब आरक्षित टिकट बुक करना लगभग असंभव हो गया है और यहां तक कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान भी टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

यात्रियों का कहना है कि विशेष अवसरों और छुट्टियों के मौसम में रेलवे को आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ानी चाहिए। यात्रियों ने बताया कि जनरल कोच में भीड़ की वजह से सफर करना असहज हो गया है। जनरल कोचों में शौचालयों की स्थिति काफी दयनीय है।

संबंधित समाचार