हर तरफ घूरती नजर, महिलाएं सुरक्षित हैं किधर : छेड़खानी-अभद्रता के तीन मामलों ने महिला सुरक्षा के दावों की खोली पोल
बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी में महिलाओं से अभद्रता और छेड़छाड़ की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। इन मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना: बदोसरांय में युवती के साथ छेड़छाड़
बदोसरांय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़िता के अनुसार, वह 22 जून की शाम गांव के बाहर आम तोड़ने गई थी, तभी पड़ोस के गांव का एक युवक वहां पहुंचा और गलत नीयत से हाथ पकड़ते हुए कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा। युवती के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
दूसरी घटना: फतेहपुर में युवती का वीडियो बनाने का प्रयास
फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने शिकायत में बताया कि 22 जून को सुबह वह गांव के पास से गुजर रही थी, तभी एक समुदाय विशेष के युवक ने खेत के पास बैठकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने गालियां दीं और हाथापाई करने की कोशिश की।
तीसरी घटना: टिकैतनगर में महिला के साथ छेड़छाड़
टिकैतनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया कि 20 जून की रात एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। महिला के जागने पर आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी महिला ने डायल 112 पर कॉल कर तत्काल दी।
दूसरी जगह शादी करने पर हत्या की धमकी
एक अन्य मामले में एक युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसे धमकी दी है कि यदि वह दूसरी जगह शादी करती है तो वह उसे और उसके होने वाले पति को जान से मार देगा। पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इन मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि वह इन मामलों में सख्ती से निपटेगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
