गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, परिजनों का आरोप- प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव में बुधवार को एक पेड़ के नीचे से 21 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गंगागर थानाक्षेत्र के अम्हेरा आदिपुर गांव में पेड़ के नीचे से बरामद किये गये शव पर गोलियों के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हर्ष (21) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “जांच के दौरान मृतक के शरीर पर गोली के निशान पाए गए। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है।” परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हर्ष का उसी गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर विवाद जारी था। अधिकारी ने बताया, “प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध की वजह से हत्या का लग रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण की पुष्टि होगी।

ये भी पढ़े : मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती 15 वर्षीया किशोरी से दरिंदगी, युवक ने बाथरूम में किया रेप, गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार