नगर पंचायत रामसनेहीघाट में गुटबाजी का खेल : घटिया निर्माण पर उठे सवाल, जनहित के कार्यों पर ग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : बाराबंकी के रामसनेहीघाट नगर पंचायत में विकास कार्य आपसी खींचतान और गुटबाजी की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। चेयरमैन, कुछ सभासदों और पूर्व अधिशासी अधिकारी (ईओ) धीरज सिंह के बीच चल रही रस्साकशी का सीधा असर नगर के जनहित से जुड़े कार्यों पर पड़ रहा है।

घटिया सामग्री का इस्तेमाल

मालिनपुर वार्ड-7 के ग्राम ताला रोड पर कैलाश निषाद के मकान तक बनाई जा रही पक्की नाली में पीली ईंटों और निम्न गुणवत्ता की सामग्री के इस्तेमाल को लेकर विवाद गहरा गया है। स्थानीय लोगों और कुछ जागरूक सभासदों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई है।

सभासदों ने जताई नाराजगी

सभासद बीनू तिवारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पंचायत में तालमेल की कमी और गुटबाजी के चलते आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ सभासदों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई है।

जनता के पैसों की बर्बादी

सभासदों ने कहा कि इस तरह की अनदेखी जनता के पैसों की बर्बादी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर पंचायत को जनहित के कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, न कि गुटबाजी में उलझना चाहिए। जेई अभिषेक सिंह ने कहा कि निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। यदि कार्य में अनियमितता या गुणवत्ता की अनदेखी पाई जाती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और ठेकेदार का भुगतान भी रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, आपातकाल को याद करने की जरूरत

 

संबंधित समाचार