आजमगढ़: रिटायर्ड इंस्पेक्टर से 35 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग गुजरात से गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर से ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों ने फर्जी सीबीआई और एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के अधिकारी बनकर इंस्पेक्टर से 35 लाख रुपए की ठगी की है। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ गुजरात के भावनगर से दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इन अपराधियों ने फर्जी सीबीआई और एंटी-करप्शन अधिकारी बनकर एक रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक से लगभग 35 लाख रुपये की ठगी की थी। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सरवैया कौशिक और भगीरथ सिंह जाला के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि 23 फरवरी को पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर डराया-धमकाया और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर उनके खातों में 35 लाख रुपये जमा करवा लिए। 

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे और फिर एटीएम और चेक के जरिए निकासी कर कमीशन के लिए अंगड़िया केंद्रों के माध्यम से पैसे भेजते थे। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह सफलता हासिल की।

संबंधित समाचार