Muharram 2025: मोहर्रम का चांद दिखा, शिया व सुन्नी चांद कमेटियों ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शिया व सुन्नी चांद कमेटियों ने मोहर्रम का चांद हो जाने का ऐलान कर दिया है। 27 जून दिन शुक्रवार को पहली मोहर्रम होगी। मोहर्रम की तैयारियों के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कल ही छोटे व बड़े इमामबाड़े का दौरा किया था, और पहली मोहर्रम को उठने वाली शाही जरीह के जुलूस के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये थे।

मरकज़ी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी और मरकजी चांद क्मेयी फिरंगी महल के महासचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने बताया कि 26 जून को मोहर्रम का चांद हो गया है। इसलिए 27 जून 2025 को पहली मोहर्रम और 6 जुलाई को यौमे आशूरा मनाया जाएगा।

ये भी पढ़े : यूपी में ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल, युवा उद्यमी विकास के जरिये प्रशिक्षण और लोन देगी सरकार

संबंधित समाचार