दिव्यांग पर दबंगों का कहर: पत्नी को बनाया बंधक, तीन गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार : प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में जमीनी रंजिश को लेकर दबंगों ने दिव्यांग पवन पाल पर हमला कर दिया। इस हमले में पवन और उनकी मां पूजा पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, दबंगों ने पवन की पत्नी प्रीति पाल को बंधक भी बना लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पवन पाल और उनके पड़ोसी के बीच आबादी की जमीन का विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह पवन दीवार बनवा रहे थे, तभी आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने गई पवन की मां पूजा पाल भी घायल हो गईं।

पत्नी को बंधक बनाने का आरोप

पवन की पत्नी प्रीति पाल घर से आवाज लगाते हुए दौड़ी, तो दबंगों ने उन्हें घसीटकर अपने घर में उठा ले गए और बंधक बना लिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे, तो हमलावर फरार हो गए। हमले में पवन पाल (35), उनकी मां पूजा पाल (50) और पत्नी प्रीति पाल (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को सीएचसी गौरा ले गई, जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। फतनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- Mockdrill : दो घंटे में गांव की ओर बढ़ा बाढ़ का पानी, रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की बचाई जान

 

संबंधित समाचार