शाहजहांपुर: सड़क किनारे झगड़ा पड़ा भारी...बाइक और कार सवारों को टैंकर ने रौंदा, तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कटरा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में दो लोग बाराबंकी और एक रामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में फीलनगर के पास कार में सवार छह लोगों में पांच लोग बाइक सवार दो लोगों से सड़क किनारे खड़े होकर टक्कर लगने के बाद बहस कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल होने पर सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

सीएचसी में डॉक्टर ने कार सवार योगेश कुमार कुरील (55) निवासी विकास नगर थाना कोतवाली और विवेक मिश्रा ( 35) निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली जिला बाराबंकी और बाइक सवार मुबसर अली (40) निवासी रतनपुरा सोमाली थाना आजीवनगर जनपद रामपुर को मृत घोषित कर दिया। घटना में नरेंद्र चौधरी निवासी लखपड़ाबाद कोतवाली, महेश निवासी नाका थाना कोतवाली, शिवकुमार थाना जैदपुर जिला बाराबंकी और जुनैद निवासी रतनपुरा सोमाली थाना अजीबनगर जनपद रामपुर घायल हुए हैं। 

पुलिस ने कार, टैंकर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, कार सवार नैनीताल जा रहे थे। उनकी कार से बाइक से छू जाने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो रही थी। तभी टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

संबंधित समाचार