UP: कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, जारी की एडवाइजरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा और अन्य उत्सवों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। संवेदनशील कांवड़ मार्गों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की पूरी व्यवस्था होगी, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष आपातकालीन वार्ड स्थापित किए जाएंगे।

चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, सीएमओ और सीएमएस को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने सभी इकाइयों को तीन दिनों के भीतर सभी जरूरी इंतजाम पूरे करने का आदेश दिया है। इसमें दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रखना, स्वास्थ्य कर्मियों की उचित तैनाती, उपकरणों को कार्यशील रखना और जांच की समुचित व्यवस्था शामिल है।

साथ ही, कांवड़ यात्रा मार्गों पर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेः जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने से पहले आखिर क्यों की जाती है सोने की झाडू से सफाई? जानिए क्या है धार्मिक महत्व

संबंधित समाचार