रामपुर: पॉपुलर के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से मचा हड़कंप
रामपुर, अमृत विचार। किसान के खेत में पॉपुलर के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक मृतक गुरुवार की शाम से लापता था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना केमरी थाना क्षेत्र की है।मोहल्ला सिघड़ियान निवासी नेमचंद्र का 35 वर्षीय पुत्र राजेश सैनी मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। परिजनों के मुताबिक राजेश गुरुवार शाम चार बजे अचानक घर से लापता हो गया। देर शाम तक उसके घर नही लौटने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई। शुक्रवार की सुबह पीलाखार डैम के निकट रेलवे क्रासिंग के पास एक किसान के खेत में पॉपुलर के पेड़ से युवक का शव लटका देख अन्य काश्तकारों की भीड़ लग गई। उधर सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त राजेश सैनी के रूप में करने के बाद परिजनों को अवगत कराया।
उधर कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर रोते-बिलखते पहुंचें परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आंशका जताई है। उधर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच कर परिजनों से जानकारी ली। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक राजेश सैनी का पांच वर्ष पूर्व धर्मवती से विवाह हुआ है। दोनों का चार साल का पुत्र प्रियांशु है।
घर पर मृतक की मां चरणदेई और पति-पत्नी और बेटा रहते थे। मां चरणदेई पिछले एक हफ्ते से अपने मायके नानकार गई थी, जो कल ही आई थी। मृतक के बड़े भाई की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। मामले की तहरीर मृतक के चाचा भगवानदास ने पुलिस को दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक राजवीर सिंह परिहार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई। घटना की बारीकी से जांच शुरू की गई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवा दिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
