बाराबंकी: सीएचसी में तहसील कर्मी का शव स्ट्रेचर पर देख भड़के एसडीएम, चिकित्सकों को लगाई फटकारा
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सीएचसी पहुंचे परिजनों को अस्पताल परिसर में मृतक का शव स्ट्रेचर पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी यह देख नाराजगी जताई और मौजूद चिकित्सकों को फटकारा।
जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी राजमल तहसील फतेहपुर में एसडीएम न्यायिक न्यायालय पर चपरासी पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार सुबह नहाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उन्हें बाहर स्ट्रेचर पर ही लिटा दिया गया और चिकित्सक काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। जब डॉक्टर ने जांच की तो राजमल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कार्तिकेय सिंह और तहसीलदार वैशाली अहलावत अस्पताल पहुंचे। जब उन्होंने शव स्ट्रेचर पर ही पड़ा देखा तो उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि मरीज को तत्काल अस्पताल के अंदर ले जाकर उपचार किया जाना चाहिए था।
यह अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से तहसील परिसर और स्थानीय लोगों में शोक और रोष का माहौल है।
