बरेली: पत्नी के चरित्र पर करता था शक...तैश में आकर काट डाली नाक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में देर रात एक शराबी पति ने पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट दी। पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। बेटियों ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संजयनगर निवासी भारती (35) ने बताया कि उसके पति ओमप्रकाश शराब पीने के आदी हैं और अक्सर मारपीट करते हैं। वह परेशान होकर करीब सात महीने पहले ओमप्रकाश से अलग संजयनगर में ही किराए के मकान में अपनी पांच बेटियों के साथ रहने लगी। आरोप है कि गुरुवार देर रात ओमप्रकाश अचानक आया और झगड़ा शुरू कर दिया। उसने धारदार हथियार से उसपर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई। शोर-शराबा के बाद लोगों की भीड़ आती देख मौके से फरार हो गया। 

घायल हालत में बेटियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर ली जा रही है। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार