Bareilly: भोजीपुरा के इस गांव में चार अवैध कालोनियों पर बीडीए ने चलाया बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार। बीडीए की टीम ने शुक्रवार को थाना भोजीपुरा के गांव भूड़ा में बसाई जा रहीं चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बीडीए की टीम दोपहर में गांव भूड़ा पहुंची। यहां पर इरशाद करीब 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, साइट ऑफिस आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण करा रहा था। इसके अलावा बाबर करीब 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में, रियासत और इफाकत करीब 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में और कौशल करीब 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कालोनी बसा रहे थे।
बीडीए की टीम ने उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते अवैध कालोनियों के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। टीम में प्राधिकरण के अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, संदीप कुमार, संयुक्त सचिव दीपक कुमार और प्रवर्तन दल के कर्मचारी मौजूद रहे।
