Bareilly: ऑनलाइन गेम में 50 हजार हारने के बाद रचा आत्महत्या का ड्रामा
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहा- अब बची हैं सिर्फ दो-चार सांसें
बरेली, अमृत विचार। शाही थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपये हारने के बाद आत्महत्या करने का हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया। इसमें कहा कि उसने जहर पी लिया है। ऐसे में अब उसके पास सिर्फ दो-चार सांसें बची हैं। हालांकि, परिजनों ने उसे मुरादाबाद के पाकबड़ा से सकुशल बरामद कर लिया।
शाही थाना क्षेत्र के गांव दुनका निवासी हसीब (24) बृहस्पतिवार को अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। एक दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हबीब अहमद जहर खाने के बाद कुछ देर में अपने प्राण त्यागने की बात करते हुए दिखाई दिया। वीडियो में उसने एक व्यक्ति के ऊपर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 50 हजार रुपये देकर वापस देने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया। साथ ही रुपये वापस न दे पाने के कारण परेशान होकर उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर अपलोड कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने युवक को तलाश करना शुरू किया। इस पर वह पाकबड़ा में सही सलामत मिला। ग्राम प्रधान अफसर अहमद ने बताया कि हसीब अहमद अली के गुरुवार से घर से लापता था। सोशल मीडिया पर जहर खाने का झूठा वीडियो देखने के बाद परिजन काफी परेशान थे। अब वह सुरक्षित है। बता दें कि छह माह पहले शादी वाले दिन दूल्हा बनने से पहले भी हसीब कहीं फरार हो गया था। काफी तलाश पर वह मिला था। इसके बाद उसे दूल्हा बनाया गया था।
वीडियो में कहा- ''कहा-सुना माफ करना...''
सोशल मीडिया पर तीन मिनट 11 सेकेंड के वायरल हो रहे वीडियो के आखिर में हसीब कहता है कि कहा-सुना माफ करना और फिर रो पड़ता है। यह वीडियो वायरल होने के बाद उसके भाई नदीम अहमद ने थाने में तहरीर देकर हसीब को बरामद करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इसके बाद परिवार, रिश्तेदार एवं पुलिस उसकी तलाश में लगी, इसी बीच परिजनों ने उस सकुशल बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें-Bareilly: आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक को 5 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट...1.29 करोड़ की ठगी
