बाराबंकी: अखिलेश ने सीएम रहते मुस्लिमों को नहीं दिया वादों के अनुरूप आरक्षण, वसीम राईन ने लगाया आरोप
बाराबंकी, अमृत विचार। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने 2012-17 के मुख्यमंत्री कार्यकाल में मुस्लिम समुदाय से किए वादे पूरे नहीं किए।
वसीम राईन ने कहा कि अखिलेश ने चुनावी घोषणा पत्र में मुस्लिमों को 18 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया था। साथ ही सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने और पुलिस व पीएसी में मुस्लिमों की भागीदारी बढ़ाने का भी वादा किया था। लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन में पसमांदा मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया। राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा के टिकट वितरण में भी यही स्थिति रही। पार्टी के हर मंच पर केवल विशेष वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी गई।
वसीम राईन ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने दलित हित की आड़ में लाखों दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित कर दिया। उनका यह कदम संविधान और सामाजिक न्याय की भावना के विपरीत था। राईन ने अखिलेश को समाज के उपेक्षित वर्गों के साथ विश्वासघात करने वाला नेता बताया।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नकली जैविक खाद बनाने के आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज, घर में चला रखा था अवैध कारोबार
