प्रयागराज: अधिवक्ताओं के आक्रोश का नहीं टूट रहा तिलिस्म, कोरांव एसडीएम के खिलाफ 20 वे दिन भी हड़ताल जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोरांव/प्रयागराज, अमृत विचार। जनपद मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूर होने के चलते तहसील कोरांव काफी पिछड़ी तहसील है। यहां विकास की धारा बूंदों में टपकती है। तहसील की एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध 20 दिन से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आज भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने आज एसडीएम विरोधी जमकर नारेबाजी की और कहा कि एसडीएम के हटाये जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।

 हड़ताल की अगुआई कर रहे पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा अधिवक्ता और तहसील पहुंचने वाला हर एक फरियादी मेरा परिवार है उनके लिए मुझे जिस स्थिति से गुजरना पड़ेगा मैं तैयार हूँ। इस तानाशाह अधिकारी की जरूरत तहसील कोरांव में नहीं है। रही बात जिला प्रशासन के जानते हुए भी संज्ञान न लेने की जल्द ही रणनीति बनाकर जिला प्रशासन से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ता ऐसे एसडीएम के गीदड़ भड़की से डरने वाले नहीं है।

इस दौरान पूर्व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला, श्याम सुन्दर तिवारी, शेखर द्विवेदी, अजय तिवारी, कुंदन लाल पाण्डेय,श्यामाकांत त्रिपाठी, विद्यानंद वर्मा जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, देवेंद्र चतुर्वेदी, आशुतोष तिवारी, रावेंद्र मिश्रा, अनूप मिश्रा, वेद प्रकाश प्रजाप्रति, अनूप कुमार मिश्रा, रोहित पाण्डेय, अखिल द्विवेदी, शशिकांत पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह, भास्कर यादव, कौशलेश तिवारी महाकाल, श्याम मिश्रा, शशिकांत पाण्डेय कौशलेश तिवारी, शतीश कुमार, विनोद मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, नितेश पाण्डेय, मणि शंकर शर्मा, विवेक गौतम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार