Bareilly: राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे पांच एसपी सहित 17 सौ पुलिसकर्मी
बरेली, अमृत विचार। आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पांच एसपी समेत 17 सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जो चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग कर सभी को अलर्ट किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। शनिवार को एडीजी रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य ने आईवीआरआई परिसर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। कई जिलों से आए अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति समझाई। राष्ट्रपति की सुरक्षा में पांच एसपी, नौ एडिशनल एसपी, 18 सीओ, 55 इंस्पेक्टर, 250 दरोगा, 300 महिला सिपाही, 700 मुख्य आरक्षी और आरक्षी समेत चार कंपनी पीएसी की तैनात की गई है। सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी सड़क से लेकर छतों पर तैनात रहेंगे और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
पूरा आईवीआरआई परिसर अभी से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, एटीएस, बम डिस्पोजल यूनिट, डॉग स्क्वाड, एसपीजी, एलआईयू सहित सभी एजेंसियां तैनात कर दी गई हैं। शनिवार को सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने त्रिशूल एयरबेस से लेकर आईवीआरआई तक के रूट का निरीक्षण किया।
राष्ट्रपति के आगमन की वजह से इस रूट को सुबह से ही बंद कर दिया जाएगा। उनके ठहराव के दौरान तक यह मार्ग पूरी तरह सील रहेगा और रूट डायवर्जन लागू रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहनी, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य सहित अन्य अधिकारी एक साथ आईवीआरआई पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें-Bareilly: वन विभाग से मिली एनओसी, शुरू होगा स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण
