बस्ती: सरयू नदी का जलस्तर स्थिर लेकिन एक दर्जन गांवों पर मंडराया कटान का खतरा
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार को सरयूनदी का जलस्तर स्थिर है लेकिन नदी का रूख कटान की ओर है जिससे लगभग एक दर्जन गांवों के अस्तित्व पर खतरा मड़रा रहा है। केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सरयू नदी का जलस्तर खतरे के बिन्दु 92.730 मीटर से नीचे बह रहा है बीते 24 घण्टे से नदी का जल स्तर स्थिर है लेकिन नदी का रूख कटान की ओर है।
जिससे नदी के किनारे बसेबिसुन्दासपुर, सुबिकाबाबू, कल्याणपुर, भरथापुर, पड़ाव, संदलपुर, शम्भपुर और नरसिंहपुर सहित एक दर्जन गांव के अस्तित्व पर खतरा मड़रा रहा है।संदलपुर गांव से सटकर नदी का पानी बह रहा है और धीरे-धीरे कटान कर रहा है बाढ़ खण्ड के अधिकारियों द्वारा निरन्तर कार्य कराया जा रहा है। संदलपुर ,सरवरपुर तथाकन्हईपुर गांव को कटान से बचाने के लिए लगभग 5 करोड़ रूपया खर्च किया जारहा है।
विकास खण्ड कुदरहा क्षेत्र के मईपुरके बड़का पुरवा और मदरहवापुरवा के समीप सरयू नदी का पानी पहुंच गया है यहां पर कटान रोकने के लिएबाढ़ खण्ड द्वारा बोल्डर का सहारा लिया जा रहा है। गौरा-सैफाबाद तटबंध परचल रहे मरम्मत कार्य में तेजी लायी जा रही है पारा गांव के सामने निर्माणाधीन कटर पर बोल्डर पिचिंग के कार्य को पूर्ण करने मे अधिक मजदूर लगे हुए है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर अभी स्थिर है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बाढ़ खण्ड के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन को निर्देशदेते हुए उनसे कहा गया है कि कटान को रोकने के लिए निरन्तर कार्य चलते रहे और इन कार्यो का निरीक्षण उच्चधिकारियों द्वारा किया जाये।
बाढ़क्षेत्र के नागरिको से वार्ता करके उन्हे आवश्यकतानुसार साधन,सामान एवंआवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराया जाये। मौसम विभाग के सूत्रो ने बताया है कि रविवार को दोपहर के बाद तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी तथा सोमवार से शुक्रवार तक भारी बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है अगर भारी बारिश हुई तो सरयू नदी का जल स्तरबढ़ेगा जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
