प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले की सूची आज होगी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादले की सूची आज जारी होने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि तबादला सूची तैयार है, जो आज दोपहर बाद जारी की जाएगी। इस दौरान करीब 25,000 शिक्षकों को स्वैच्छिक तबादले का लाभ मिलने की संभावना है।

34,000 शिक्षकों ने किया है ऑनलाइन आवेदन : प्रदेश भर के 34,000 शिक्षकों ने स्वैच्छिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। शासन ने तय किया है कि जिस विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक होगी और बच्चों की संख्या कम होगी, वहां के शिक्षकों को स्वैच्छिक तबादले के तहत संबंधित जिलों के बीएसए द्वारा पोर्टल पर जारी सूची के विद्यालयों में तबादला किया जाएगा।

तबादले वाले शिक्षकों को तुरंत कार्यभार संभालने का निर्देश : सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि तबादले वाले शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर नए विद्यालय में कार्यभार संभालना होगा। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय खुल जाएंगे, ऐसे में तबादले वाले शिक्षक संबंधित विद्यालयों में तुरंत कार्यभार संभालें, जिससे कि शिक्षण कार्य प्रभावित न होने पाए।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : दो घरों से लाखों के जेवर व नकदी उड़ा ले गए चोर

संबंधित समाचार