बिजली कर्मियों का आंदोलन तेज, दो जुलाई को देश व्यापी विरोध प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जा निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मी आंदोलन तेज करेंगे। 2 जुलाई को देश व्यापी विरोध प्रदर्शन होगा, जबकि 9 जुलाई को देश भर में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल होगी। इस बीच, बिजली कर्मियों ने जेल भरो अभियान की तैयारी शुरू कर दी है।

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देश भर के 27 लाख बिजली कर्मी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के 42 जिलों की बिजली के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रस्तावित आंदोलन के लिए संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के जिलों व परियोजनाओं के दौरे शुरू हो रहे हैं। 30 जून को संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी झांसी और परीक्षा ताप बिजलीघर में आम सभा करेंगे। 1 जुलाई को कानपुर, केस्को और पनकी ताप बिजली घर पर आम सभा होगी। 2 जुलाई को सभी जिलों व परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली कर्मी सभी जिलों व परियोजनाओं पर विरोध सभा कर ऊर्जा निगमों में आपातकाल जैसे हालात की निंदा करेंगे व निजीकरण का टेंडर होने पर जेल भरो अभियान चलाए जाने के लिए टीमों का गठन किया जाएगा।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे आउटसोर्स कर्मी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश की 9 जुलाई को प्रस्तावित सांकेतिक हड़ताल में आउटसोर्स कर्मी शामिल नहीं होंगे। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के घटक संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र, विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उप्र, केस्को संविदा कर्मचारी संगठन, निविदा-संविदा सेवा समिति, विद्युत निविदा-संविदा कर्मचारी सेवा संघ व दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस राय, नवल किशोर सक्सेना, मुदस्सिर चौहान, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार, विपिन कुमार, दयाशंकर, विष्णु सिंह, सत्येंद्र यादव, आनंद सिंह, प्रमोद कुमार, मोहम्मद हसन, प्रियांशु सिंह, संतोष तिवारी, जगदीश मौर्य, अशोक यादव, दुर्गेश कुमार, अश्वनी, प्रभुनाथ सिंह, मुनीश पाल, महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे व पुनीत राय ने बताया कि बैठक में यह सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया के शुरू होते ही महासंघ के घटक संगठन अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें:-लेसा के दो एई पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, आय से अधिक संपत्ति की जांच

संबंधित समाचार