वन विभाग सड़कों के किनारे लगाएगा 1.14 करोड़ पौधे, एक्सप्रेसवे के किनारे UPDA लगाएगा 2.50 लाख पौधे

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : वन महोत्सव (1 से 7 जुलाई) के दौरान पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसमें से 1.14 करोड़ पौधे सड़कों के किनारे लगेंगे, जिसमें यूपीडा की ओर से एक्सप्रेसवे के समीप भी 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

पौधरोपण महाभियान-2025 के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि 35 करोड़ पौधों के रोपण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी। वन विभाग की तरफ से सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेसवे के किनारे यूपीडा को 2.50 लाख पौधरोपण की जिम्मेदारी दी गई है। सभी के सहयोग से मिलकर उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने की तरफ तेजी से अग्रसर हैं।

 

एक्सप्रेसवे   लक्ष्य
बुंदेलखंड  1,20,000
पूर्वांचल  60,000
गंगा    40,000
गोरखपुर लिंक  
 20,000
आगरा-लखनऊ       10,000

 

ये भी पढ़े : कूड़ा उठाने के विवाद में सफाईकर्मी को पीटा: फोड़ा सिर, अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार