कही तार टूटे तो कही हुआ शार्ट सर्किट, तेज हवा-बारिश से गुल कई इलाकों की बिजली, सप्लाई बाधित
लखनऊ, अमृत विचार: तेज और बारिश ने रविवार को राजधानी के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति को बाधित हो गई। कहीं तार टूट गए तो कहीं शार्ट सर्किट व फॉल्ट से घंटों बिजली गुल रही। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र के अलावा अधिकारियों व टोल फ्री नंबर 1912 पर सैकड़ों फोन किए लेकिन घंटों आपूर्ति बहल नहीं हो सकी। बिजली गुल होने से लोगों को पानी की समस्या से भी जुझना पड़ा।
बंथरा नीवा में फॉल्ट होने से गहरु रसूलपुर, एनबीआरआई,आद्यौगिक प्रथम और तृतीय फीडर के ट्रिप होने से तीन घंटे से अधिक आपूर्ति बाधित रही। चिनहट के शिवपुरी पावर हाउस के तिवारीगंज में शार्ट सर्किट के कारण करीब 2 घंटे बिजली गुल रही। नादरगंज के उतरेठिया से सैनिकनगर की वीसीवी ट्रॉली के खराब होने से कई इलाकों में आपूर्ति ठप रही।
बिजनौर स्थित शारदानगर विस्तार के चन्द्रावल फीडर के तार टूटने, शार्ट सर्किट और ट्रिपिंग से 4 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही।
बीकेटी के शाढ़ामऊ उपकेंद्र के कई इलाकों में शार्ट सर्किट व पेटीफ्यूज जाने होने से 2 घंटे आपूर्ति ठप रही। गोमतीनगर, तेलीबाग, अलीगंज, मदेयगंज, कर्बला ढ़ाल, मक्कागंज में भी फाल्ट होने से डेढ़ घंटे आपूर्ति बाधित रही। शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र से जुड़े आवास विकास फीडर में फॉल्ट से सैकड़ों उपभोक्ता परेशान रहे।फैजुल्लागंज उपकेंद्र के इलाकों में करीब दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। खुरर्मनगर के एलडीए फीडर में फॉल्ट होने से 2 घंटे सप्लाई बंद रही।
अलीगंज के चांदगंज गार्डेन, भिड़ियाटोला, सेक्टर, के, बी,सी,क्यू, बेलीगारद चौराहा में 3 घंटे बिजली नहीं रही। महानगर, जानकीपुरम, चौक, आशियाना, अमीनाबाद, लाटूश रोड़, चारबाग, तेलीबाग, दुबग्गा, मोहनलालगंज सहित कई क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रही। मुख्य अभियंता सिस गोमती रजत जुनेजा का कहना है कि कई क्षेत्रों में सप्लाई हुई। शिकायत मिलने पर कर्मचारियों को भेजकर आपूर्ति को बहाल किया जा रहा है। देर रात तक सभी फॉल्ट सही कर आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े : उपराष्ट्रपति की टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- समाजवाद-धर्मनिरपेक्षता को नासूर कहना शर्मनाक
