बदायूं: बहन के घर जा रहे बरेली के युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ओरछी, अमृत विचार। वाहन से उतरकर पैदल अपने बहन के घर जा रहे बरेली निवासी युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी नंदकिशोर (19) रविवार रात अपने बहन के घर गांव गंगोली जा रहे थे। वाहन से उतरने के बाद वह गांव की ओर पैदल जाने लगे। इसी दौरान फैजगंज बेहटा क्षेत्र में धन्यावली मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। 

नंदकिशोर सड़क पर दूर जा गिरे और घायल हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार