शाहजहांपुर: मालगाड़ी का टूटा था कुंडा, डिब्बा जांच को जगादरी जाएगा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। अटसलिया रेलवे फाटक के निकट मालगाड़ी दो भागों में बट गई थी। तीन अधिकारियों ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद मंडल कार्यालय को भेज दी। जांच रिपोर्ट में पाया गया कपलिंग को फंसाने वाला मालगाड़ी के डिब्बा का कुंडा टूट गया था। डिब्बा को जांच के लिए जगादरी भेजा जाएगा।
रोजा से हरदुआ के लिए रविवार की सुबह 03:45 बजे मालगाड़ी जा रही थी। अटसलिया रेलवे क्रासिंग के निकट अचानक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई थी। इंजन का हिस्सा आगे निकल गया था और गार्ड का हिस्सा पीछे रह गया था। लोको पायलट सुनील कुमार और गार्ड आरिफ अंसारी थे। लोको पायलट और गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी थी। रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और देखा कि कपलिंग खुली हुई थी।
अधिकारियों ने गहनता से जांच की। गार्ड के हिस्से को रोजा यार्ड और इंजन के हिस्से को शाहजहांपुर के लिए भेज दिया था। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कपलिंग को मालगाड़ी में फंसाने वाला कुंडा टूट गया था। इसलिए कंपलिंग खुल गई थी। डिब्बे को काटकर रोजा यार्ड में खड़ा कर दिया है। डिब्बे को जगादरी जांच के लिए भेजा जाएगा। कैरिज एंड वैगन निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक और यातायात निरीक्षक ने संयुक्त जांच रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद मंडल कार्यालय भेज दी है।
