Lucknow News: जलभराव ने खोली दावों की कलई, कहीं भरा सड़कों पर पानी तो कहीं डूबी कार
.png)
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में सोमवार को कुछ देर हुई बारिश ने ही नगर निगम की नाला-नालियों की सफाई की पोल खोल दी। शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया। रामनगर से सटे इंद्राणीनगर में जलभराव होने से एक कार नाले में घुस गई। लोगों ने किसी तरह कार को निकाला। रामनगर में कई घरों की निचली मंजिल में पानी भर गया। देर शाम जलभराव कम होने पर लोग पानी सड़क की ओर उलीचते दिखे। रस्तोगी कालेज और मूक बधिर कालेज के बाहर नाले पर अतिक्रमण की वजह से सड़क पर तक जलभराव रहा। पुराना लखनऊ, कुंडरी रकाबगंज, राजेंद्र नगर, ऐशबाग आदि इलाकों में भी जबरदस्त जलभराव हुआ। हजरतगंज क्षेत्र के दारुलसफा में भी पानी भर गया। सड़क पर पानी भरने से कई राहगीरों की गाड़ियां बंद हो गईं। जोन 6 में भवानीगंज में सीवर लाइन चोक होने से क्षेत्र में पानी भर गया। लारी अस्पताल के अंदर तक जलजमाव हो गया। इसी तरह डालीगंज अंडरपास में पानी घुटनों तक पानी भर जाने से राहगीर परेशान हुए। जोन-3 के फैजुल्लागंज में भी जलभराव की समस्या हुई। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और जलनिकासी कराई।
कंट्रोल रूम में आईं 180 शिकायतें
दोपहर 12 बजे से ही नगर निगम कंट्रोल रूम के फोन घनघनाने लगे। दोपहर तक शहर के विभिन्न इलाकों से जलभराव, सीवर चोक और पेड़ गिरने की 180 शिकायतें आयीं। इन शिकायतों को कंट्रोल रूम से सम्बंधित जोन के अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर किया गया और समस्या का निराकरण कराया गया। शहर के चार स्थानों से पेड़ गिरने की शिकायतें आईं। उद्यान विभाग ने पेड़ हटवाए। इसके अलावा कंट्रोल रूम के टीम लीडर सुबोध सिंह द्वारा 21 बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों की 24 घंटे लाइव मॉनीटरिंग की गई।
बाढ़ पम्पिंग स्टेशन की मशीन मिली खराब, अधिकारियों को लगाई फटकार
बारिश शुरू होते ही नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित नगर निगम के अधिकारी फील्ड पर रहे। नगर आयुक्त ने जोन 1, 2 और जोन 6 में प्रमुख पंपिंग स्टेशनों और नालों का निरीक्षण करके जलनिकासी की स्थिति देखी। जोन 6 में सरकटा नाले पर बने बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के निरीक्षण में पम्पिंग मशीन कार्य करती नहीं पायी। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। महमूद नगर में अहमद हसन की कोठी के पास नाले में गंदगी उतराती मिली।
पुराने शहर की गलियों में पानी
चौक के पीर बुखारा, डालीगंज छत्ता और मूंग फली मंडी, ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज, चौक में हुसैनाबाद के अलावा पुराने लखनऊ के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोग परेशान रहे। गाड़ियां बंद हो गईं लोग अपने वाहनों को खींचते दिखे। हालांकि, जलभराव के कारण डालीगंज के पास लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
ठाकुरगंज चिकित्सालय की इमरजेंसी में टपकता रहा पानी
ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की इमरजेंसी में बरसात का पानी टपकता रहा। इससे काफी देर तक अव्यवस्था बनी रही। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की इमरजेंसी टीन शेड के नीचे संचालित हो रही है। सोमवार को हुई बारिश से पानी टपकने लगा। इससे स्टाफ और मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीएमएस डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि कुछ हिस्से में पानी टपकने की शिकायत मिली है, जिसकी मरम्मत कराई जा रही है। इसके आलावा बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग वार्ड के पास बच्चों के खेलने के ग्राउंड में पानी भर गया। वहीं, अस्पताल में स्थित दिव्यांग बोर्ड कार्यालय और पोस्ट ऑफिस के सामने पानी भरने से दिक्कत का सामना करना पड़ा।