लखीमपुर खीरी: कार की टक्कर से सड़क क्रॉस कर रहे तेंदुए की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-भीरा मार्ग पर थाना भीरा क्षेत्र में सोमवार की रात कार ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भीरा वनरेंज क्षेत्र में बाघ और तेंदुए जंगल से निकलकर आबादी तक पहुंच रहे हैं। सोमवार की रात एक तेंदुए जंगल से निकलकर भीरा-लखीमपुर मार्ग पर पहुंच गया। बताते हैं कि वह थाना भीरा क्षेत्र के गांव जगदेव पुर के पास सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने तेंदुए को टक्कर मार दी। हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस और वन विभाग को तेंदुए की मौत की खबर दी तो वन विभाग में हड़कंप मच गया।
दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर, बफरजोन के वनाधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए वनरेंज कार्याल भेजा है। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच राजा मोहन ने बताया कि कार की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वन विभाग ने कार को बरामद कर कब्जे में लिया है। कार व उसके चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
